Amit Singhji ✍️
समाज में क्रांति या बदलाव लाने के लिए भीड़ नहीं ,बल्कि उद्देश्यपूर्ण लक्ष्य एवं नियमित प्रयासों की आवश्यकता होती है|
समाज में ऐसे अनेक व्यक्ति हुए हैं ।जिनके द्वारा शुरू किए गए साहसिक प्रयासों ने समाज एवं राष्ट्र को लाभांवित करने का प्रयास किया गया, और उनका यह प्रयास सफल भी हुआ |
जब आप उद्देश्य पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ,नियमित प्रयास शुरू कर देते हैं ।तो आपके लक्ष्य एवं प्रयासों से प्रभावित होकर भीड़ स्वयं आपके साथ चलने लगती है।
इसलिए लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में भीड़ का इंतजार नहीं करना चाहिए | सामाजिक ,आर्थिक एवं राजनीतिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए, स्वयं के प्रयास को, बिना समय गवाएं ही शुरू कर देना चाहिए|
हम सभी को ऐसे #सक्रिय एवं #ऊर्जावान व्यक्तित्व के महापुरुषों से प्रेरणा लेकर ,समाज हित में ,बिना समय गवाएं ही, सामाजिक कार्यों की शुरुआत कर देनी चाहिए|
भीड़ का इंतजार न करें।।
जय श्री राम ।
जय श्री कृष्ण।
जय क्षात्र धर्म।