Sachin Prakash Bisen ✍️:

रिजर्वेशन पॉलिसी से अपर कास्ट की किसी भी जाति को कोई दिक्कत नहीं होती राजपूत के सिवा भारत में I 22.5 परसेंट रिजर्वेशन एससी एसटी जाति के लिए है इन सीटों पर सिर्फ एससी और एसटी जाति ही कंपीट करती है किसी भी एग्जाम में, 27 परसेंट रिजर्वेशन ओबीसी जातियों के लिए है इन 27 परसेंट सीटों पर सिर्फ ओबीसी जाति ही कंपीट करती है I आखिर में 50 परसेंट सीट बचती है अपर कास्ट जाति के लिए यहां से आप खेल को समझिए मान लीजिए I
IIT में 100 सीटें निकली जिस पर एडमिशन होना है 22 सीट चली गई दलित आदिवासी जातियों के लिए उनका 22 परसेंट रिजर्वेशन है इस पर सिर्फ दलित आदिवासी जाति ही कंपीट करेगी 27 सीट चली गई ओबीसी जातियों के लिए क्योंकि उनका 27 परसेंट रिजर्वेशन है इस पर सिर्फ ओबीसी ही कंपीट करेगा I अब बचती है कुल 51 सीट इन 51 सीट पर अपर कास्ट की जातियां कंपीट करती है, जिसमें ब्राम्हण बनिया कायस्थ खत्री और राजपूत जैसी जातियां आती है हम सिर्फ राजपूतों को छोड़ दें तो बाकी साड़ी अपर कास्ट जाती या तो पढ़ाई लिखाई करने वाली जाती रही है या फिर उनके पास इतना पैसा रहा है कि वह अपने बच्चों को महंगे महंगे स्कूल में भेजकर अच्छी शिक्षा दे सके I आप देख लीजिए ब्राह्मणों का काम हमेशा से पढ़ना लिखना था कायस्थ के यहां कलम की पूजा होती है बनियों के पास इतना पैसा रहा है कि वह अपने बच्चों को महंगे महंगे स्कूल जैसे डीपीएस, सेंट माइकल्स में भेज सकें
जबकि राजपूत एक मार्शल कौम रही है या फिर किसान कौम जिसका काम पढ़ना लिखना कभी था ही नहीं या तो राजपूत किसान होते थे या फिर सेना में होते थे I अब हम उन जातियों से कंपीट करते हैं इन बची हुई है 51 सीट पर जिनका काम पढ़ना लिखना ही हजारों साल से रहा है या जिन्होंने अपने बच्चों को महंगे महंगे स्कूल में भेज कर बहुत अच्छी शिक्षा दी है I इसके कारण हमारे लोगों के लिए इन जातियों से कंपीट कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है इसीलिए यह 51 सीट जो है ज्यादातर यही जातियां ले जाती हैं I हमारा कंपटीशन एग्जाम में ब्राम्हण , बनिया या कायस्थ ऐसी जातियों से होता है ना की किसी अहिर से किसी जाट से किसी दुसाद से किसी भी और दलित जाति से , हम हमेशा अपर कास्ट जातीयो से ही कंपीट करते हैं इन 51 सीट पर इसीलिए आप किसी भी बड़े-बड़े इनसट्यूशंन में देख लीजिए अपर कास्ट के लोग ही भरे हुए हैं सिर्फ राजपूत आपको नहीं मिलेंगेI
आप जेएनयू में जाकर देख लीजिए आप आईआईटी में देख लीजिए आप IIM में देख लीजिए यहां तक कि मेरे क्लास में कुल 60 लड़के हैं 60 लड़कों में मैं अकेला राजपूत लड़का हूं बाकी हर दूसरे तीसरे लड़का या तो ब्राह्मण है या बनिया है I सवाल वही है अगर रिजर्वेशन से अपर कास्ट को इतनी दिक्कत होती है तो बाकी अपर कास्ट के लोग क्यों भरे हुए हैं साडे बड़े इंस्टीट्यूशंस में आप जेएनयू में देख लो आप आईआईटी में देख लो आप एम्स में देख लो मैं कह रहा हूं आप किसी भी बड़े एग्जाम के सिलेक्शंस को देख लो चाहे वह NEET हो चाहे CLAT हो मोस्टली उसमें अपर कास्ट के लोग ही होंगे मगर राजपूत नहीं होंगे, इस खेल को समझिए की कौन जातियां आपका सीट खा रही हैं जिस दिन आप इस खेल को समझ पाएंगे उस दिन जान जाएंगे कि I आप 20-30 साल से फालतू का किसी दलित और ओबीसी जातियों को गाली दे रहे हैं असली दुश्मन कोई और है ।।